आगरा, 28 जुलाई। जिला ताइक्वान्डो संघ,आगरा के अध्यक्ष डा. एमसी शर्मा की सूचनानुसार आगरा ताइक्वान्डो के 11 उदीयमान ताइक्वान्डो खिलाड़ी एंजल सिंह (ब्लू वन बैल्ट),दर्शनी पोरवाल,जॉयप्रीत सिंह, व्योम राजपूत,वर्निका राजपूत,निहंत गुप्ता, प्रीओम पांडेय,अन्या अग्रवाल ,इनाया मित्तल (सभी ग्रीन बैल्ट), शिवांश कुमार व आरिका शुक्ल (सभी यलो बैल्ट) ने ज़िला ताइक्वाडों संघ,आगरा द्वारा आयोजित कलर बैल्ट परीक्षा अपने प्रशिक्षक उदय शर्मा व सुहानी श्रीवास्तव (ब्लैक बेल्ट )के नेतृत्व में श्रेष्ठ अंकों के साथ उत्तीर्ण की।
बैल्ट परीक्षा उर्त्तीण करने पर सिकंदरा स्थित नील फ़्लोरेंस सोसाइटी परिसर पार्क पर उपरोक्त खिलाड़ियों को 5 डान ब्लैक बैल्ट धारक, अन्तर्राष्ट्रीय प्रशिक्षक पंकज शर्मा द्वारा बैल्ट प्रदान/ पहनाकर सम्मानित किया गया। जिला ताइक्वान्डो संघ,आगरा अध्यक्ष डा एमसी शर्मा, सीइओ संगीता शर्मा, द्वारा सभी उत्तीर्ण खिलाड़ियों को अपनी हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दी।