आगरा, 25 फरवरी ।10 वीं भदोही हाफ मैराथन 28 फरवरी को होगी। जिसमें प्रदेश के समस्त जनपदों के धावक हिस्सा ले सकते हैं। धावकों के पंजीकरण, आवास एवं भोजन व्यवस्था निशुल्क है। प्रथम विजेता को 71 हजार रुपये तथा द्वितीय विजेता को 41 हजार रुपये, तृतीय पुरस्कार के रूप में 21 हजार रुपये, चतुर्थ पुरस्कार के रूप में तीन खिलाड़ियों को पांच-पांच हजार रुपये तथा 15 सांत्वना पुरस्कार एक-एक हजार रुपये के दिये जाएंगे। इच्छुक खिलाड़ी 8400030031 पर संपर्क कर सकते हैं। यह जानकारी आरएसओ सुनील चंद जोशी ने दी।