
कार्यक्रम के माध्यम से स्वच्छता और सेवा का दिया संदेश
आईएसबीटी बस स्टैंड के पास नगर निगम का खिचड़ी महोत्सव
आगरा। नगर निगम द्वारा स्वच्छता, सामाजिक सेवा और पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से वार्ड संख्या 33 खंदारी, आईएसबीटी बस स्टैंड के समीप ‘जीरो वेस्ट खिचड़ी महोत्सव’ का आयोजन किया गया। इस दौरान लगभग 1000 जरूरतमंद लोगों को स्वच्छ एवं पौष्टिक भोजन वितरित किया गया। कार्यक्रम को पूरी तरह जीरो वेस्ट मॉडल पर आयोजित किया गया, जिसमें प्लास्टिक का प्रयोग पूर्णतः वर्जित रहा।
महोत्सव का उद्घाटन सहायक नगर आयुक्त अशोक प्रिय गौतम ने किया। , जोनल स्वच्छता अधिकारी जितेंद्र सिंह, एसएफआई सुदेश यादव एवं संजीव कुमार यादव आदि अधिकारियों ने आयोजन स्थल पर पहुंचकर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया और स्वच्छता मानकों की सराहना की।
भोजन वितरण के दौरान साफ-सफाई, कचरा पृथक्करण एवं पर्यावरण अनुकूल सामग्री के उपयोग पर विशेष ध्यान दिया गया। गीले एवं सूखे कचरे को अलग-अलग एकत्र कर उचित निस्तारण सुनिश्चित किया गया। नगर निगम की स्वच्छता टीमों और स्वयंसेवकों ने आयोजन को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई।
नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने कार्यक्रम के संबंध में कहा कि
अगरा नगर निगम का लक्ष्य है कि प्रत्येक सामाजिक आयोजन स्वच्छ, पर्यावरण-अनुकूल और जीरो वेस्ट मॉडल पर हो। खिचड़ी महोत्सव जैसे कार्यक्रमों के माध्यम से हम न केवल जरूरतमंदों तक भोजन पहुंचा रहे हैं, बल्कि नागरिकों को स्वच्छता और कचरा प्रबंधन के प्रति जागरूक भी कर रहे हैं। स्वच्छता में जनभागीदारी ही स्वच्छ अगरा की सबसे बड़ी ताकत है।
नगर आयुक्त ने आगे कहा कि भविष्य में भी नगर निगम द्वारा ऐसे आयोजनों को बढ़ावा दिया जाएगा, जिससे स्वच्छता, सेवा और सतत विकास का संदेश समाज के हर वर्ग तक पहुंचे।
