1,26,580 रु. मूल्य के कुल 03 क्विंटल घी के ड्रम किए सीज, जांच हेतु 05 नमूने किए संगृहीत

Press Release उत्तर प्रदेश

खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की कार्यवाही लगातार जारी,एत्मादपुर पर स्थित घी निर्माण इकाई पर विभाग द्वारा की गई प्रवर्तन कार्यवाही

आगरा, 1 अगस्त। जिलाधिकारी के निर्देश के क्रम में आज स्थान- रेलवे स्टेशन रोड, निकट इंडियन आयल कारपोरेशन, एत्मादपुर पर स्थित घी निर्माण इकाई M/S न्यू कृष्णा एन्टरप्राइजेज पर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग आगरा द्वारा प्रवर्तन कार्यवाही की गई। मौके पर प्रतिष्ठान में लगभग 03 कुंतल घी पांच अलग-अलग ड्रमों में प्रति ड्रम लगभग 60 किग्रा घी भंडारित पाया गया । संदेह के आधार पर खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम-2006 एवं नियम-विनियम के विहित प्रावधानों के तहत पांच अलग-अलग ड्रमों से 05 नमूने संगृहीत किये गए। शेष बचे हुए लगभग 295 किग्रा घी मूल्य 1,26,580.00 रु० को सीज किया गया ।
खाद्य कारोबारकर्ता को नोटिस दिया गया कि जाँच रिपोर्ट आने तक अपना खाद्य कारोबार बंद रखेंगे। समस्त कार्यवाही श्री महेंद्र श्रीवास्तव सहायक आयुक्त (खाद्य) ।। आगरा के नेतृत्व में की गई। टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री कृष्ण चंद, चन्द्र विजय सिंह,  राकेश यादव,  सुरेन्द्र कुमार चौरसिया एवं श्रीमती अमिता जिज्ञासु मौजूद रहे। आम जन मानस को सुरक्षित खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराने हेतु विभाग द्वारा निरन्तर कार्यवाही जारी रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *