आगरा।आज एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम पर उक्त प्रतियोगिता की एक बैठक का आयोजन केंद्रीय मंत्री एवं प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल के नेतृत्व में संपन्न हुई । जिसमें पांच दिवसीय खेल स्पर्धा में कौन-कौन से खेल होने हैं, किस प्रकार से उन्हें और क्या इसकी रूपरेखा रहेगी, उस पर चर्चा हुई ।प्रतियोगिता का शुभारंभ एक मिनी मैराथन जो की रामलीला मैदान से पुरानी मंडी फूल सैयद चौराहा , कंपनी बाग होते हुए एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम पहुंचेगी ।
जबकि 28 खेलों की महिला पुरुष वर्ग में स्पर्धा कराई जाएंगी। जिसमें मुख्य एथलेटिक्स , बास्केटबॉल ,बैडमिंटन ,टेबल टेनिस ,ताइक्वांडो ,जूडो, रस्साकशी, हॉकी ,कुश्ती , योग ,आइस स्टॉक, पिट्टू, हैंडबॉल, टेनिस, शूटिंग, जिमनास्टिक ,बॉक्सिंग, तलवारबाज़ी ,वेटलिफ्टिंग , कुश्ती, खो खो ,वालीबॉल, महिला क्रिकेट, पावरलिफ्टिंग, शतरंज, मलखंबआदि खेलों का आयोजन किया जाएगा । इस बैठक में मुख्य रूप से क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी, संजय शर्मा ,एसबीएस राठौर पूर्व एमडी दक्षिणांचल, आगरा ओलंपिक संघ के सचिव राहुल पालीवाल ,दिगंबर सिंह ढाकरे, गौरव शर्मा ,नवीन गौतम ,दीपक बघेल ,हेमंत प्रजापति पार्षद, राकेश कोहली, खेल संगठन से राजीव सोई ,पंकज शर्मा ,आशीष वर्मा, संजय गौतम, हरीश कुमार ,जुनैद सलीम, शैलेंद्र शर्मा, हरदीप सिंह,नेत्रपाल सिंह, अजय सिंह ,अमिताभ गौतम, किरण कश्यप, सुमन सिंह ,पुष्पेंद्र यादव, रूप कृष्ण बघेल ,संजय शर्मा, राकेश कोहली, रतन सिंह भदोरिया, मनोज कुशवाह ,अनुज कपूर, हरदीप सिंह हीरा, शकील खान आदि उपस्थित थे।
