सड़क उपयोगकर्ताओं को समपार सम्बन्धी सुरक्षा सावधानियों के प्रति कर रही जागरूक

Press Release उत्तर प्रदेश

आगरा कैंट से फतेहपुर सीकरी के मध्य चली संरक्षा जागरूकता  मोबाइल वीडियो वैन

आगरा, 12 जून।  अंतर्राष्ट्रीय रेल समपार जागरूकता दिवस  के अवसर पर, महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे   रविन्द्र गोयल ने प्रमुख मुख्य संरक्षा अधिकारी तथा अन्य विभागाध्यक्षों के साथ समपारों के बारे में संरक्षा जागरूकता प्रसारित करने के लिए एक मोबाइल वीडियो वैन को हरी झंडी दिखाकर उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय से रवाना किया था | वैन की पूरी यात्रा के दौरान उत्तर मध्य रेलवे  के सेफ्टी काउंसलर साथ रहेंगे और विषय की बेहतर समझ प्रसारित करने के लिए सड़क उपयोगकर्ताओं के बीच पैम्फलेट पोस्टर और स्टीकर वितरित करेंगे। आज दिनांक 12.06.2024 को मंडल रेल प्रबंधक श्री तेज प्रकाश अग्रवाल के मार्गदर्शन में  संरक्षा जागरूकता मोबाइल वीडियो वैन ने  आगरा कैंट से फतेहपुर सीकरी  के मध्य आगरा कैंट स्टेशन, मंडल कार्यालय आगरा, ईदगाह बस डिपो, एलसी 75,एलसी 77,एलसी 496, शाहगंज फाटक, पथोली स्टेशन, मिढाकुर स्टेशन, किरावली स्टेशन,फतेहपुर सीकरी रोड, स्टेशन एवं समपार फाटकों पर जनजागरुकता फैलाई है।

यह संरक्षा जागरूकता वैन अपने  45 दिनों के अभियान के दौरान, सड़क उपयोगकर्ताओं को समपार सम्बन्धी सुरक्षा सावधानियों के बारे में शिक्षित करने के लिए उत्तर मध्य रेलवे  के 3 मंडलों में विभिन्न महत्वपूर्ण स्थानों को कवर करेगी। टीवी और ऑडियो विजुअल सिस्टम वाली यह मोबाइल वैन स्कूलों, लेवल क्रॉसिंगों , गांवों, पंचायतों, तहसीलों, आसपास के बाजारों आदि को कवर करेगी। वैन में जागरूकता प्रसारण के लिए कई लघु फिल्में बनाई गई हैं जिनमें ‘लेवल क्रॉसिंगों को सावधानी से कैसे पास करें’ ‘ट्रैक पर मवेशियों को ना ले जाने’, ‘ट्रेन की छत और फुट बोर्ड पर यात्रा ना करें’, ‘यात्रा के दौरान कभी भी अजनबी से खाने-पीने की चीजें स्वीकार नहीं करना’, ‘ट्रेन में ज्वलनशील सामग्री नहीं ले जाना’ आदि जैसे विषयों को शामिल किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *