आगरा। संभव दिवस में आई शिकायत के आधार पर कार्रवाई करते हुए नगर निगम की टीम ने मंगलवार को बल्केश्वर में कराये जा रहे अवैध निर्माण को रुकवा दिया। जांच होने तक वहां पर यथा स्थिति बनाये रखने के निर्देश दिये गये हैं।
नगर निगम में पिछले मंगलवार को हुए संभव दिवस में न्यू आदर्शनगर बल्केश्वर निवासी दीपक लवानियां ने शिकायत करते हुए रास्ते की जमीन पर किये जा रहे अवैध निर्माण पर रोक लगाये जाने की मांग की थी। शिकायती पत्र में कहा गया था कि उनके घर के सामने तिराहे पर कोर्नर की रास्ते जमीन पर कालोनी के ही रहने वाले अशोक जैन नाम के व्यक्ति ने कब्जा कर कालोनी के ही रामगोपाल त्यागी को फर्जी तरीके से बैनामा कर दिया है। अब इस भूमि पर कब्जे का प्रयास किया जा रहा है। इस मामले में पूर्व में की गई शिकायत के आधार पर पुलिस ने विवाद की स्थिति को देखते हुए निर्माण कार्य को रुकवा दिया था।
मामले की शिकायत के बाद मंडल आयुक्त कार्यालय से भी इसकी जांच के लिए टीम मौके पर गयी थी। लेकिन अशोक जैन टीम को कोई भी कागज नहीं दिखा सका था। अब फिर से विकास प्रधिकारण के कुछ कर्मचारियों की साठगांठ से इस भूमि पर दीवार लगाने का प्रयास किया जा रहा है। इसी आधार पर नगर निगम प्रवर्तन दल की टीम मौके पर पहुंची और निर्माण कार्य को रुकवा दिया। चेतावनी दी गई है कि जब तक मामले की जांच पूरी नहीं हो जाती किसी भी प्रकार का निर्माण कार्य मौक्े पर न कराया जाए।