आगरा फोर्ट के नए थाने का किया निरीक्षण, आरपीएफ स्टाफ की समस्याओं को भी सुना
आगरा। बीते दिनों आगरा फोर्ट रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक पर स्थापित किए गए RPF के नए थाने का निरीक्षण किया गया। नए थाने का निरीक्षण करने पहुंचे RPF आईजी एएन सिन्हा ने पोस्ट से जुड़े सभी रजिस्टर और रिकॉर्ड्स भी चेक किए। वही आरपीएफ के जवानों ने सुरक्षा सम्मेलन के माध्यम से उनसे सीधा संवाद किया।
फोर्ट स्टेशन पर पहुंचे आरपीएफ आईजी एएन सिन्हा और वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त अनुभव जैन का आरपीएफ जवानों ने सलामी दी और जोरदार स्वागत किया। थाना परिसर में आयोजित किए गए सुरक्षा सम्मेलन में आरपीएफ स्टाफ से मुखातिव होते हुए उनकी समस्याओं को सुना और समाधान किया। वहीं उन्होंने सभी को रेल मदद यात्रियों के लिए हर संभव मदद स्वच्छ वर्दी पहनने और सौम्य व्यवहार बनाए रखने आदि का पाठ पढ़ाया। वहीं ड्यूटी के दौरान अच्छा और उत्कृष्ट कार्य करने वाले जवानों का भी मनोबल बढ़ाया और सराहना की। निरीक्षण के दौरान उनके साथ वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त अनुभव जैन और फोर्ट आरपीएफ पोस्ट प्रभारी एसएन पाटीदार भी मौजूद रहे। बता दें कि सुरक्षा सम्मेलन की शुरुआत बल के अमृत गीत और समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया।