आगरा, 21 जून। मनकामेश्वर मंदिर परिसर में वाहनों की पार्किंग बंद कराई जाएगी। यहां पर केवल उन्हीं लोगों के वाहन पार्क हो सकेंगे जो वहां या तो रहते हैं या फिर उनके व्यवसायिक प्रतिष्ठान हैं। इन लोगों को नगर निगम पार्किंग के लिए पास जारी करेगा। यहां आने वाले अन्य लोगों को पास ही स्थित आगरा फोर्ट स्टेषन की पार्किंग में अपने वाहन पार्क करने होंगे। नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने आज मनकामेश्वर मंदिर कॉरीडोर में चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया।
नगरायुक्त ने बताया कि दरेसी नंबर एक की ओर से मनकामेश्वर मंदिर आने के लिए बने गेट से ही वाहनों की एंट्री बंद कर दी जाएगी। जबकि बारहदरी की ओर से मंदिर को आने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों को मंदिर परिसर से पचास मीटर दूर ही रोक दिया जाएगा। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को निर्देश दिये कि हाथी घाट से लेकर मनकामेश्वर मंदिर तक सड़क के दोनों ओर दीवारों पर भगवान शिव की लीलाओं की पेंटिग्स कराई जाए। मंदिर के आसपास से अतिक्रमण हटाये जाने के लिए कैंटबोर्ड प्रशासन से मीटिंग कर षीघ्र ही निर्णय लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि मंदिर के मंदिर के मठ महंत हरिहर पुरी ने नगरायुक्त को बताया कि आसपास शौचालय की व्यवस्था न होने से यहां आने वाले श्रद्वालुओं और आम नागरिकों को काफी दिक्कत होती है। इस नगरायुक्त ने कहा कि अगर मंदिर समिति की ओर से जगह उपलब्ध करा दी जाए तो नगर निगम यहां शौचालय का निर्माण करा देगा। जिस मंदिर महंत हरिहर पुरी ने कहा कि मंदिर का कुछ हिस्सा तोड़कर वे जगह उपलब्ध करा देंगे। इसके बाद वे हाथीघाट पर चल रहे सौदर्यीकरण के काम को भी देखने के लिए गये। वहां पर उन्हें काम संतोषजनक मिला। नगरायुक्त ने यहां भी शौचालय निर्माण के निर्देश दिये। इसके बाद उन्होंने बिजलीघर नाले का भी निरीक्षण कर वहां की सफाई व्यवस्था को देखा। नगरायुक्त जीवनी मंडी स्थित खाटू श्याम के मंदिर भी गये । यहां पर लोगों के द्वारा जलभराव की शिकायत की जा रही थी। जलभराव की समस्या के समाधान के बारे में पूछने पर अधिकारियों ने बताया कि निगम की ओर से जो नाली बनाई जा रही है उसे भारी वाहन रात के समय क्षतिग्रस्त कर जाते हैं। इसलिए यहां पर पाइप डालकर समस्या का समाधान कर दिया जाएगा। हाथी घाट और लंगड़े की चौकी के पास वार्ड आफिस बनाने का भी निर्णय लिया गया।
निरीक्षण के दौरान उनके साथ अपर नगरायुक्त सुरेंद्र प्रसाद यादव, सहायक नगर आयुक्त अशोक प्रिय गौतम, अधिशासी अभियंता आर के सिंह,राजस्व निरीक्षक वैभव यादव,एसएफआई आशुतोष वर्मा, जेडएसओ विजय कुमार के अलावा मंदिर परिसर में मनकामेश्वर मंदिर के मठ महंत हरिहर पुरी, सभासद अनुज शर्मा के अलावा सभासद राकेश जैन भी उपस्थित रहे।