आगरा, 21 सितंबर। कानपुर में 17 से 20 सितंबर तक आयोजित 68वीं माध्यमिक विद्यालय प्रदेशीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता में आगरा की अंडर-19 वर्ग की बालिकाओं ने तीसरे स्थान के लिए हुए मैच में अलीगढ़ को 25=10 से हराकर तीसरा स्थान प्राप्त किया ।इस शानदार उपलब्धि में हिमांशी अंकिता,जागृति और भूमि का खेल सराहनीय रहा। इससे पहले आगरा ने अपने पूल में कानपुर और मुरादाबाद को तथा क्वार्टर फाइनल में मेरठ को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया था। किंतु सेमीफाइनल में एक रोमांचक मुकाबले में वाराणसी से 35=32 से हारकर तीसरे स्थान का मैच अलीगढ़ के साथ खेला । टीम इस प्रकार रही- हिमांशी, ज्योति, जागृति, भूमि वर्मा, नेहा, सोनिया ,दीक्षा ,भावना, मोहिनी टीम मैनेजर दीपा भगत और टीम के प्रशिक्षक ललित पाराशर और प्रशांत शुक्ला थे।
इसी क्रम में आगरा के 14 वर्ष बालकों ने अपने पूल में अलीगढ़ को हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। क्वार्टर फाइनल में आगरा ने लखनऊ को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया किंतु सेमीफाइनल में गोरखपुर से हार का सामना करना पड़ा ।और फिर तीसरे स्थान के लिए मेरठ के साथ हुए मुकाबले में विजय श्री हासिल की ।और इस मैच में ध्रुव ,नितिन ,कृष्णा अभिषेक,उत्कर्ष मयंक आदि का खेल सराहनीय रहा ।टीम के कोच प्रशांत और राहुल और जबकि टीम मैनेजर राहुल चौधरी शैलेंद्र पांडे रहे ।इनकी जीत पर वीरेंद्र सिंह ,जिला विद्यालय निरीक्षक मानवेंद्र सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक बालिका बीपी सिंह ,मंडलीय क्रीड़ा सचिव अनिल कुमार, जनपद क्रीड़ा सचिव डॉ रीनेश मित्तल, जिला बास्केटबॉल संघ के सचिव डॉक्टर हरि सिंह आदि ने बधाई दी है।