ट्रेनों का आंशिक रद्दीकरण

Press Release दिल्ली/ NCR

रेल प्रशासन द्वारा सूचित किया जाता है कि उत्तर पश्चिम रेलवे के जयपुर मंडल में खातीपुरा चरण-II कार्य (पिट लाइन) के साथ-साथ पी एंड सी, एसईजे आदि जोड़ने सहित लिंकिंग, बिछाने का कार्य के कारण निम्नलिखित ट्रेन प्रभावित रहेंगी,जिसका विवरण निम्नानुसार है l

ट्रेनों का आंशिक रद्दीकरण
1.गाड़ी संख्या 51973 मथुरा – जयपुर अपने प्रारंभिक दिनांक 14.09.2025 को खातीपुरा- जयपुर के बीच आंशिक निरस्त रहेगीl
2.गाड़ी संख्या 51974 जयपुर- मथुरा अपने प्रारंभिक दिनांक 14.09.2025 को खातीपुरा- जयपुर के बीच आंशिक निरस्त रहेगीl
3.गाड़ी संख्या 12195 आगराफोर्ट- अजमेर अपने प्रारंभिक दिनांक 14.09.2025 को बांदीकुई- अजमेर के बीच आंशिक निरस्त रहेगी l
4.गाड़ी संख्या 12196 अजमेर – आगरा फोर्ट अपने प्रारंभिक दिनांक 14.09.2025 को अजमेर – बांदीकुई के बीच आंशिक निरस्त रहेगीl

ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन:-
01.- गाड़ी संख्या 14853 वाराणसी- जोधपुर अपने प्रारंभिक दिनांक 13.09.2025 को वाराणसी से प्रस्थान करेगी वह परिवर्तित मार्ग
भरतपुर- सवाई माधोपुर- जयपुर होकर संचालित होगी। यह आगरा कैंट -बयाना- गंगापुर सिटी – सवाई माधोपुर- दुर्गापुरा स्टेशनों पर ठहराव करेगीl
2.गाड़ी संख्या 12403 प्रयागराज-लालगढ़ एक्सप्रेस अपने प्रारंभिक दिनांक 13.09.2025 को प्रयागराज से प्रस्थान करेगी वह परिवर्तित मार्ग
भरतपुर- सवाई माधोपुर- जयपुर होकर संचालित होगीl
यह आगरा कैंट -बयाना- गंगापुर सिटी – सवाई माधोपुर- दुर्गापुरा स्टेशनों पर ठहराव करेगी l
यात्रियों से अनुरोध है कि अधिक जानकारी के लिए रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट www.enquiry.indianrail.gov.in अथवा एनटीईएस मोबाइल ऐप का उपयोग करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *