ई-लॉटरी पोर्टल पर आबकारी विभाग की फुटकर दुकानों हेतु आवेदन करने की प्रकिया

Press Release उत्तर प्रदेश

ई-लॉटरी पोर्टल पर आबकारी विभाग की फुटकर दुकानों हेतु आवेदन करने की प्रकिया।

1. सर्वप्रथम अपने कंप्यूटर / लैपटॉप पर कोई भी ब्राउजर खोलें।

2. ब्राउजर के एड्रेस बार में https://exciseelotteryup.upsdc.gov.in/ टाइप करें। ई-लॉटरी पोर्टल का यू०आर०एल०-

चेतावनी- किसी भी अन्य मिलते-जुलते यू०आर०एल० को न खोलें, ऐसा करने पर आपके साथ धोखाधड़ी हो सकती है।

3. ई-लॉटरी पोर्टल का होमपेज खुल जायेगा, जिसके “पंजीकरण करें” बटन पर क्लिक करें।

4. एक नई पॉप-अप विण्डों खुलेगी, उसमें अपना मोबाइल नंबर, पैन नम्बर तथा कैपचा भरकर सबमिट करें। मोबाइल नम्बर सावधानी से सही-सही भरें। पैन नंबर भी सावधानीपूर्वक भरें। पैन नम्बर की चौथी डिजिट “P” होनी चाहिये, अन्यथा पोर्टल इसे स्वीकार नहीं करेगा।

5. ई-लॉटरी पर भरे गये मोबाइल नंबर पर एक ओ०टी०पी० प्राप्त होगा, जिसे नये पॉप-अप विण्डों में भरने पर आपके रजिस्ट्रेशन का पहला भाग पूर्ण हो जायेगा।

चेतावनी- यदि पैन नम्बर या मोबाइल नम्बर गलत पाया जाता है तो आवेदक का Registration/Application Cancel किया जा सकता है तथा अन्य विधिक कार्यवाही भी की जा सकती है।

6. पोर्टल के होमपेज पर “पंजीकृत आवेदक लॉग-इन करें” बटन पर क्लिक करने पर एक नया पेज खुल जायेगा, पहली बार लॉग-इन करने पर पासवर्ड चेंज करना अनिवार्य है। पासवर्ड चेंज करने के बाद नये पासवर्ड से पुनः लॉग-इन करने पर एक नया पेज खुल जायेगा। जिसके खाली फील्ड्स में अपने से सम्बन्धित सूचनायें भरें (Applicant Profile पूर्ण करें) तथा अपना फोटो अपलोड करें। उसके उपरान्त Save Button पर क्लिक करें। उसके बाद Next Button पर क्लिक करें।

7. अपने बैंक से सम्बन्धित सूचना भरें तथा अपने बैंक की Cancelled CBS Cheque (100kb से कम) अपलोड करें।

8. उसके पश्चात् नवीनतम आयकर रिटर्न की पी०डी०एफ० फाइल (100kb से कम) अपलोड करें, उसके उपरान्त पैन कार्ड की पी०डी०एफ० फाइल (100kb से कम) अपलोड करें, पैन कार्ड आवेदक

का ही होना चाहिये। उसके बाद हैसियत प्रमाण पत्र/धारित सम्पति प्रमाण पत्र की पी०डी०एफ० फाइल (200kb से कम) अपलोड करने के बाद Save Button पर क्लिक करें। 9. उपरोक्त समस्त प्रक्रिया के बाद Confirm Profile Button पर क्लिक कर दस्तावेज सुरक्षित करें।

सुरक्षित करने से पूर्व सुरक्षित किये जा रहे दस्तावेज के सामने चेक बॉक्स को टिक ✔ करना अनिवार्य है। Confirm Profile Button पर क्लिक करने के बाद उपलब्ध करायी गयी जानकारी तथा अपलोड किये गये अभिलेखों में कोई संशोधन संभव नहीं होगा।

10. Profile Complete करने के बाद बांयी तरफ दिये गये लॉटरी शॉप्स Button पर क्लिक करने से Application Dashboard की window आपके सिस्टम पर खुल जायेगी।

11. उपरोक्त Application Dashboard पर चारों प्रकार की फुटकर दुकानों के बटन आपको प्रदर्शित होने लगेंगे।

12. प्रत्येक प्रकार की दुकान के नीचे आपको 02 Button दिखने लगेंगे-

1. Apply for New Shop (आवेदन हेतु)

2. View Shops – (दुकान का विवरण जानने हेतु)

13. किसी भी प्रकार की दुकान पर अपलाई करने से पहले उस प्रकार की समस्त दुकानों का विवरण आप View Shops Button पर क्लिक करके देख सकते हैं।
[8:53 pm, 13/2/2025] Lakhan Singh Baghel: 14. किसी प्रकार की दुकान को Select करने के बाद आपके सिस्टम पर Applicant का विवरण तथा दुकान का विवरण स्वतः दिखने लगेगा। उसके बाद उस दुकान से सम्बन्धित शपथ-पत्र अपलोड करने के लिये Applicant Affidavit लेबिल के नीचे दिये गये Choose File Button पर क्लिक करके 100kb से कम साइज की पी०डी०एफ० फाइल अपलोड करें। इच्छुक आवेदक द्वारा Nominee शपथ-पत्र और Nominee सहमति शपथ-पत्र ई-लॉटरी पोर्टल पर अपलोड किया जाना होगा। जो आवेदक Nominee शपथ-पत्र और Nominee सहमति शपथ-पत्र अपलोड नहीं करना चाहते हैं वे Applicant Affidavit अपलोड करने के उपरान्त सीधे Save Application Button पर क्लिक करके अपनी Application Save कर सकते हैं। जो आवेदक Nominee शपथ-पत्र और Nominee सहमति शपथ-पत्र अपलोड करने के इच्छुक हैं, वे आवेदक Nominee शपथ-पत्र और Nominee सहमति शपथ-पत्र लेबिल के नीचे दिये गये Choose File button पर क्लिक करके उपरोक्त दोनों शपथ-पत्र की 300kb से कम साइज की Combined Pdf फाइल अपलोड करके Save Application Button पर क्लिक करके अपनी Application Save कर सकते हैं।

15. Applicant Dashboard पर जिस दुकान पर आपने Apply किया है उसका विवरण नीचे दिखने लगेगा साथ ही उस विवरण के दाहिने तरफ दुकान की प्रोसेसिंग फीस का Payment करने हेतु पीले कलर का Payment Button दिखने लगेगा।

16. Payment Button पर क्लिक करने पर Payment Confirmation का पेज खुल जायेगा, जिस पर Applicant Affidavit तथा Nominee Affidavit के अभिलेखों को देखने तथा Edit करने की सुविधा भी उपलब्ध होगी। जिसके नीचे Confirm and Proceed to Pay का बटन प्रदर्शित होगा। Confirm and Proceed to Pay बटन पर क्लिक करने के पूर्व Applicant Affidavit तथा Nominee Affidavit के अभिलेखों की जाँच कर लें तथा साथ ही Button के ऊपर दी गयी घोषणा के चेक बॉक्स को टिक अवश्य कर दें। A

17. उसके बाद Applicant Detail For Payment से सम्बन्धित अन्य पेज खुलेगा, जिसके नीचे दिये गये Pay Button पर क्लिक करने से पूर्व Payment से सम्बन्धित सारी जानकारी चेक कर लें।

18. Pay Button दबाने पर राजकोष का पेज खुल जायेगा, उस पर दिये गये Next Button पर क्लिक करने पर Confirmation of E-Payment का पेज खुल जायेगा, जिसके नीचे दिये गये Proceed with Net Payment Button पर क्लिक करें।

19. उसके बाद Mode of Payment(UPI, NEFT and Net Banking etc) Select करने के लिये पेज खुल जायेगा।

20. जिस Mode of Payment से Payment करना चाहते हैं, उसका चयन कर Payment करें अथवा चालान जनरेट करें तथा बैंक में जाकर NEFT/RTGS आदि करें।

21. Payment Successful होने के बाद Applicant Dashboard के पेज पर सम्बन्धित दुकान के सामने Payment Status Success आने लगेगा। उसके दांयी ओर दिये गये View Button पर क्लिक कर अपनी Payment Confirmation Slip को निकाल सकते हैं।

22. परामर्श – कृपया भुगतान हेतु नैट बैकिंग, Debit Card, Credit Card, आदि का ही प्रयोग करें। चालान जनरेट कर बैंक में जमा करने में विलम्ब होगा।

23. किसी भी Clarification/प्रश्न के लिये पोर्टल पर दिये गये नम्बरों 7838522111, 9140095228, 8318976636, 7985020998, 9453090579, 8005660401, 9454466049, 7267941256 और 9454466033 पर संपर्क करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *