“अनाधिकृत यात्रा करने वाले यात्रियों एवं अनाधिकृत सामान ले जाने वालों में मचा हड़कंप”

Crime उत्तर प्रदेश दिल्ली/ NCR राजस्थान स्थानीय समाचार

रुंधी स्टेशन और ईदगाह पर बिना टिकट/अनाधिकृत यात्रा करने वालों  के विरूद्ध चलाया गया विशेष किलाबंदी टिकट चेकिंग अभियान  

आगरा, 11 जून।  मंडल रेल प्रबंधक तेज प्रकाश अग्रवाल के  निर्देशानुसार व वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अमित आनन्द के निर्देशन मे रेल सुरक्षा बल के साथ बिना टिकट यात्रियों की रोकथाम हेतु आज  रुंधी स्टेशन व ईदगाह स्टेशन पर और ट्रेनों में बिना टिकट यात्रा, अनियमित यात्रा, बिना बुक लगेज, गंदगी फ़ैलाने वालों के विरुद्ध किलाबंदी जाँच की गई । चेकिंग के दौरान ट्रेन में लोग ट्रेन की टॉयलेट में छिपते नजर आए तथा स्टेशन पर अफरा तफरी का माहौल रहा लोग इधर उधर भागते दिखे तो कोई अपने परिचितों का परिचय देते रहे ।जांच के दौरान 243 बिना टिकट यात्रियों से रु-1,02,945/-, अनाधिकृत यात्रा करने वाले  39 यात्रियों से रु.- 17,730/- तथा गंदगी फेलाने वाले 22 यात्रियों से रु0- 2,400/- सहित कुल 304 यात्रियों से रु.- 1,23,075/- का जुर्माना वसूल किया गया ।

रुंधी स्टेशन पर जांच में  भूलेश पांडे,  दीपक गुप्ता डीसीआई , रघुबर दयाल सीटीआई/मथुरा एवं व ईदगाह स्टेशन पर रजनीश चाहर डीसीआई, चरण सिंह सीटीआई / ईदगाह एवं लहरी राम मीना सीटीआई/ईदगाह व अन्य टिकट जांच कर्मचारी मौजूद रहे ।  जनसंपर्क अधिकारी कु. प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि इस प्रकार की जांच मंडल में निरंतर कराई जा रही हैं । अतः यात्रियों से अनुरोध है कि वह उचित यात्रा टिकट लेकर एवम निर्धारित सीमा से अधिक सामान को बुक कराकर ही यात्रा करे तथा रेल परिसर में गंदगी न फैलाएं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *