आगरा, 31 मई। नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल के निर्देश पर नगर निगम ने शुक्रवार सायं राजामंडी बाजार में अतिक्रमण हटवाये। इस दौरान सड़क के दोनों ओर फुटपाथ और नाले नालियों पर सामान रखकर सामान बेच रहे दुकानदारों को हटाने के साथ ही लगभग एक दर्जन दुकानदारों का चालान भी काटा गया। इस दौरान तमाम दुकानदार सामान लेकर इधर उधर भागते नजर आये। वहीं दूसरी ओर महर्षि पुरम में घरों के सामने नालों पर बनाये गये रैम्प भी ध्वस्त किये गये। इस दौरान एक दो स्थानों पर निगम कर्मियों के साथ दुकानदारों नोकझोंक भी हुई।
राजामंडी बाजार में दुकानदारों द्वारा किये गये अतिक्रमण के कारण बाजार में दिनभर जाम के हालात रहते हैं। इसकी शिकायत नगर निगम को मिल रही थीं। इसी ध्यान में रखकर निगम के प्रवर्तन दल ने अभियान चलाया। इसके अलावा सिकंदरा रोड पर महऋषिपुरम में घरों के सामने नालों पर बनाये गये लगभग तीन दर्जन से अधिक रैम्प निगम के जेसीबी ने ध्वस्त कर दिये। गत दिवस भी निगम की टीम ने बेलनगंज मार्केट से अतिक्रमण हटवाये थे। निगम की कार्रवाई के दौरान बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ बाजार में इकट्ठी हो गयी थी। अभियान के दौरान पुलिस बल के साथ नगर निगम के एसएफआई संजीव यादव, पशुकल्याण अधिकारी डा अजय सिंह के अलावा बेलनगंज में जेई अमित सोनार भी उपस्थित रहे।ं
नुनिहाई में अभियान सात जून को
छत्ता जोन स्थित नुनिहाई औधोगिक अस्थान में कई स्थानों पर सड़क, फुटपाथों और नाले नालियों पर लोगों ने अतिक्रमण कर रखा है। प्रभारी अतिक्रमण डाक्टर अजय सिंह के अनुसार यहां पर सात जून को अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने लोगों से अपील की है वे स्वयं ही अपने स्थाई व अस्थाई अवैध निर्माण हटा कर स्वच्छ आगरा के अभियान में सहयोग प्रदान करें।