आगरा, 19 दिसंबर। किसान दिवस में आत्मदाह करने को मजबूर किसान नेता श्याम सिंह चाहर की तबियत बिगड़ गयी है। उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया है। वहीं जिला अस्पताल में उनसे मिलने के लिये दिनभर किसानों का ताँता लगा रहा।जिला अस्पताल में भर्ती किसान नेता का हालचाल जानने के लिये वरिष्ठ नेता डॉ. रामेश्वर सिंह चौधरी, भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के जिलाध्यक्ष दीपक तोमर व किसान संघ के मोहन सिंह चाहर, किसान नेत्री सावित्री चाहर आदि पंहुचे।किसान मजदूर नेता चौधरी दिलीप सिंह व लाखन सिंह त्यागी की अगुवाई में जिलाधिकरी कार्यालय पर सिटी मजिस्ट्रेट वेद सिंह चौहान से मिले ।किसान नेताओं ने कहा कि किसान दिवस में किसान नेता की बात को मुख्य विकास अधिकारी ने अनसुना करने पर क्षुब्ध होकर श्याम सिंह चाहर को आत्मघाती कदम उठाने को मजबूर होना पड़ा।
किसान नेताओं का ऐलान 24 घंटे में 4 करोड़ 12 लाख रुपये के सहकारिता विभाग में 21 सहकारी समितियों के बिल्डिंग निर्माण घोटाले की जाँच रिपोर्ट का खुलासा कर दोषियों पर कार्यवाही व ग्रामीण सुरक्षा आवासीय समिति रोहता के फर्जीवाडे में सचिव केपी यादव पर एफआईआर दर्ज नहीं की गई तो मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय पर बेमियादी धरना प्रदर्शन करेंगे। सिटी मजिस्ट्रेट से मिलने वालों में सत्यवीर चाहर, महताब सिंह चाहर,नरेन्द्र चाहर,सुरेंद्र सिंह,मुकेश पाठक,सुभाष रावत महेश कुमार, विनोद कुमार, विशम्बर सिंह, गजेंद्र सिंह,पुष्पेंद्र सिंह,रामू चौधरी, ब्रजेश दीक्षित, लक्ष्मीनरायन बघेल, गोविन्द लवानियां, राजवीर शर्मा, मुकेश शर्मा,अशोक कुमार आदि थे।