
अमृतसर। अमृतसर में खेले जा रहे सब-जूनियर नेशनल फुटबाल टूर्नामेंट के अपने ग्रुप के पहले ही मैच में उत्तर प्रदेश को पराजय का सामना करना पड़ा। सोमवार को सायंकाल हुए पूल सी के इस मैच में असम के बालकों ने उत्तर प्रदेश के बालकों को 2-0 से हरा दिया। असम के लिये पहला गोल खेल के 29 वें मिनट में आकाश नरजरी ने कर अपनी टीम को बढ़त दिला दी। इसके पश्चात यूपी के बालकों ने बराबरी करने के लिये भरसक प्रयास किये लेकिन वे सफल नहीं हुए। खेल के आखिरी क्षणों यानी कि 85 वें मिनट में असम के राहुल बाल्मीकि ने गोल कर स्कोर 2-0 कर दिया। जो अंत तक बना रहा। आज सुबह खेले गये पूल के एक अन्य मैच में पश्चिम बंगाल ने कर्नाटक को 2-0 से हराया। बताया जा रहा है कि उत्तरप्रदेश की टीम को कड़ा पूल मिला है।
