
अतिरिक्त आलू की मांग का पत्र उनके माध्यम से शासन को प्रेषित करें – जिलाधिकारी।
नहरों की सफाई 31 अक्टूबर तक होगी पूरी, 10 नवम्बर तक मिलेगा किसानों को नहरों से पानी।
आगरा.09.10.2024 – कलक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी की अध्यक्षता में किसानों की समस्याओं की जानकारी एवं उन्के निराकरण के सम्बन्ध में किसान संगठनों/कृषकों तथा सभी सम्बन्धित विभागों के जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गयी।
बैठक में डी०ए०पी० उर्वरक की उपलब्धता की जानकारी देते हुए उप कृषि निदेशक द्वारा अवगत कराया गया कि अक्टूबर माह में 20 हजार मै०टन डी०ए०पी० का आवंटन किया गया है। आज तक प्राईवेट दुकानों व सहकारिता का कुल स्टॉक 5493 मै० टन उपलब्ध है। जिसमें प्राईवेट दुकानों पर 2400 मै०टन डी०ए०पी० खाद उपलब्ध है। इसके साथ-साथ 10-11 अक्टूबर में 2700 मै०टन डी०ए०पी० जनपद को उपलब्ध और उपलब्ध हो जायेगा। जिस पर जिलाधिकारी महोदय द्वारा किसानों को अवगत किया गया कि निजी बड़े विक्रेताओं के प्रतिष्ठानों पर उपलब्ध डी०ए०पी० के वितरण हेतु राजस्व विभाग के उपजिलाधिकारी, तहसीलदार तथा नायब तहसीलदार की डियूटी लगाई गई है, जो अपनी देखरेख में प्रतिष्ठानों पर डी०ए०पी० की बिकी करायेगें। जिलाधिकारी द्वारा उप निदेशक कृषि को निर्देश दिये कि समस्त उर्वरक विक्रेता द्वारा 4×3 फुट के फलैक्स बोर्ड लगाए जाये, जिस पर डी०ए०पी० का बिक्री रेट 1350 प्रति बैग तथा उपलब्ध स्टाक भी अंकित हो, जिससे रास्ते से जा रहा किसान भी आसानी से पढ़ सके। इसके साथ-साथ यह भी निर्देशित किया कि निजी विकताओं पर उपलब्ध डी०ए०पी० का रेण्डमली सैम्पलिंग भी की जाए, जिससे नकली डी०ए०पी० पर अंकुश लगाया जा सके। जिलाधिकारी महोदय द्वारा यह भी निर्देशित किया गया कि कृषि विभाग के अधिकारी सुनिश्चत करें कि पी०एम० किसान योजना से लाभान्वित कृषक निजी विक्रेताओं से डी०ए०पी० की खरीद करें।
बैठक में किसान नेता श्याम सिंह चाहर द्वारा बताया गया कि सहकारिता पर उपलब्ध डी०ए०पी० का कृषकों में विश्वास है लेकिन निजी विक्रेताओं द्वारा नैनो यूरिया को टैग कर इसका रेट 1500-1600 रूपये में बेचते हैं। इसी प्रकार उपस्थित अन्य कृषकों द्वारा यह भी शिकायत की गयी कि बिक्रेताओं द्वारा डी०ए०पी० के वितरण के समय कोई प्रबन्धन नही होता है, जिसके कारण भीड जमा हो जाती है। जिस पर जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिये गये कि वितरण टोकिन के द्वारा किया जाये। जिससे लाईन में लगे अंतिम व्यक्ति को भी उपलब्धता सुनिश्चत हो सके। श्री मोहन सिंह चाहर, किसान नेता, भारतीय किसान संघ, आगरा द्वारा जनपद में संचालित एफ०पी०ओ० को भी डी०ए०पी० आवंटित किये जाने का अनुरोध किया गया। उक्त के सम्बन्ध में जिलाधिकारी महोदय द्वारा नियमानुसार कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिए गये।
बैठक में प्रशान्त पौनियां, बृजप्रान्त अध्यक्ष, भाजपा किसान मोर्चा द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद में रबी सीजन के अन्तर्गत सरसों की बुवाई प्रथम उसके बाद आलू व अन्त में गेहूं की होती है। अतः डी०ए०पी० का आवंटन बोई जाने वाली फसल के आधार पर किया जाये जिससे सभी कृषकों को डी०ए०पी० उपलब्ध हो सके। कृषक श्याम सिंह चाहर व लाखन सिंह त्यागी द्वारा नहरों में समय से सिंचाई जल उपलब्ध न होने की समस्या उठाई गयी। इसके साथ-साथ यह भी बताया कि नहरों की सफाई समय से न होने के कारण नहरों में रोस्टर के अनुसार पानी की उपलब्धता 15 नवम्बर के आस-पास की जाती है, जबकि सरसों की बुवाई अक्टूबर में होने के कारण सिंचाई हेतु पानी उपलब्ध न होने के कारण फसल की पैदावार भरपूर नहीं मिल पाती है। अधिशासी अभियंता नहर द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद में 80 नहरें हैं तथा 529 कि०मी० की सफाई होनी होती है, जिसका टेण्डर किया जा चुका है। नहरों की सफाई 31 अक्टूबर तक सम्पन्न कर 10 नवम्बर तक नहरों में पानी छोड़ दिया जायेगा। जिलाधिकारी महोदय द्वारा अप्रैल से जून के मध्य जब वर्षा नहीं हो रही होती है तो मनरेगा के माध्यम से सिंचाई की गूलों की सफाई करने हेतु सिंचाई विभाग की बैठक कराकर प्रस्ताव तैयार करने हेतु निर्देशित किया गया।
बैठक में यशपाल राणा बृजप्रान्त उपाध्यक्ष, भाजपा किसान मोर्चा द्वारा अवगत कराया गया कि एम०एस० टर्मिनल पर फतेहपुर सीकरी में राजस्थान के कृषक नहर के पानी की चोरी कर लेते हैं, जिससे जनपद के कृषकों को पर्याप्त सिंचाई जल उपलब्ध नहीं हो पाता। उक्त के सम्बन्ध में जिलाधिकारी महोदय द्वारा अधिशासी अभियंता नहर को निर्देश दिये कि एम०एस० टर्मिनल का स्थलीय निरीक्षण करें और यदि एैसा करते कोई भी व्यक्ति मिलता है तो उसके विरूद्ध सख्त कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। बैठक में विद्युतीय समस्याएँ से अवगत कराते हुए कृषक श्री लाखन सिंह त्यागी द्वारा जंगली जानवरों से फसलों में नुकसान व कृषि यंत्रों के खुले में पड़े रहने आदि की चोरी से बचने हेतु सिंगल फेज में बिजली की आपूर्ति करने का अनुरोध किया ताकि एक बल्ब की रोशनी से जंगली जानवरों आदि से सुरक्षा की जा सके। जिलाधिकारी महोदय, द्वारा आश्वस्त किया गया कि इसके लिए सम्बन्धित विभाग से चर्चा की जायेगी।
बैठक में जिला उद्यान अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद को आवंटित 4200 कु० एफ0-1 व एफ0-2 आलू का आवंटन किया गया है, जिसमें सबसे अधिक मांग कुफरी बहार की होती है तथा जनपद में नीलकंठ, गंगा व ख्याति प्रजातियों की मांग बहुत कम है जबकि कुफरी बहार की मांग सबसे अधिक है। आवंटित लक्ष्य के सापेक्ष वितरण हेतु दिनांक 30 सितंबर से 05 अक्टूबर तक कुल 717 आवेदन प्राप्त हुऐ हैं। पहले आओ पहले पाओ के सिद्धांत पर हम 01 कृषक को अधिकतम 10 कु० आलू दे सकते हैं। जिलाधिकारी द्वारा जिला उद्यान अधिकारी को निर्देशित किया गया कि 2000 कु० और अतिरिक्त आलू की मांग का पत्र उनके माध्यम से शासन को प्रेषित करें।
बैठक में कृषक प्रदीप शर्मा, द्वारा शिकायत की गयी कि ऑनलाईन व्यवस्था में कृषक 10 बिस्वा वाला भी रोटावेटर, ट्रेक्टर आदि प्राप्त कर लेता है जबकि उसके पास पर्याप्त जमीन नहीं होती है। उक्त के सम्बन्ध में उप कृषि निदेशक, द्वारा अवगत कराया गया कि ऑनलाईन व्यवस्था में कोई भी पंजीकृत कृषक आवेदन कर सकता है। अब ऐसे व्यवस्था की जा रही है कि जिस कृषक को विगत 03 वर्षों में कृषि यंत्र प्राप्त हुआ है उसे आवंटन के बावजूद भी कृषि यंत्र प्रदान नहीं किया जाये। बैठक में श्री यशपाल राणा बृजप्रान्त उपाध्यक्ष, भाजपा किसान मोर्चा द्वारा बताया गया कि मण्डी स्थल में गंदगी का अंबार होने की शिकायत की तथा जिलाधिकारी से मण्डी स्थल का स्वयं निरीक्षण करने हेतु अनुरोध किया गया, जिस पर जिलाधिकारी महोदय द्वारा आश्वस्त किया गया कि वह जल्द ही स्वयं निरीक्षण करेगें। प्रशान्त पौनियां, बृजप्रान्त अध्यक्ष, भाजपा किसान मोर्चा द्वारा एम०एस०पी० पर बाजरा एवं धान की खरीद के सम्बन्ध में समस्या उठाई गयी। जिस पर जिलाधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद में 43 कय केन्द्र 01 अक्टूबर से प्रारम्भ हो गये हैं, जिन पर कृषक एम०एस०पी० पर अपना उत्पाद बेच सकते हैं।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती प्रतिभा सिंह, जिला विकास अधिकारी राकेश रंजन, उप निदेशक कृषि पी के मिश्रा, सहायक निबंधक (सहकारिता), जिला उद्यान अधिकारी, सहायक निदेशक मृदा परीक्षण, अधिशासी अभियंता नहर सहित अन्य अधिकारीगण व भारी संख्या में किसान आदि उपस्थित रहे।
