आगरा, 7 जनवरी। ताईक्वांडो खिलाड़ी मोहित बघेल का भारतीय सेना के आर्टिलरी सेन्टर नासिक की बॉयज स्पोर्टस कम्पनी में चयन हो गया है। कालिन्दी बिहार, आगरा निवासी मोहित ने बीते 12 से 14 जुलाई 2022 तक सेना के आर्टिलरी सेन्टर नासिक में आयोजित भर्ती में शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीता था। मोहित के पिता उदयवीर सिंह कैब ड्राइवर,उनकी माता श्रीमती रूबी बघेल ग्रहणी ने एवं समस्त आगरा ताइक्वान्डो खिलाड़ियों ने हर्ष व्यक्त किया। मोहित अंतरराष्ट्रीय ताइक्वान्डो प्रशिक्षक पंकज शर्मा की देखरेख में कालिन्दी विहार स्थित यूनिवर्सल ताइक्वान्डो एकेडमी में ताइक्वान्डो प्रशिक्षक शिवम कुमार गुप्ता से पिछले 3 वर्ष से ताइक्वान्डो मार्शल आर्ट का गहन प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि मोहित पूर्व में भी अनेक राष्ट्रीय,राज्य एवं जिला स्तरीय ताइक्वान्डो प्रतियोगिताओं में स्वर्ण पदक जीत चुके हैं। मोहित की इस सफलता पर जिला ताइक्वान्डो संघ,आगरा के अध्यक्ष डा.एम.सी.शर्मा,सचिव पंकज शर्मा,सीईओ संगीता शर्मा व अनीता शर्मा ने हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाए दीं व फूलमालाए पहनाकर सम्मानित किया।