आगरा। 72वीं ‘स्टैग ग्लोबल’ यू.पी. स्टेट टेबल टेनिस चैंपियनशिप, ले. मनोहर खिलनानी की स्मृति में, ‘स्टैग ग्लोबल’ द्वारा प्रायोजित, गौतम बुद्ध नगर जिला टेबल टेनिस संघ द्वारा यू.पी. टेबल टेनिस एसोसिएशन के तत्वावधान में इंडियन टेबल टेनिस अकादमी, नोएडा इंडोर स्टेडियम, नोएडा में दिनांक 21 से 23 नवंबर 2025 तक आयोजित की गई ।
जिला टेबल टेनिस संघ की सचिव डॉ० अलका शर्मा ने बताया कैडेट बालिका वर्ग में पहल गुप्ता और हॉप्स बालिका वर्ग में इनाया फातिमा यू पी स्टेट चैंपियन बनीं।
पुरुष वर्ग:
सेमीफाइनल:
दिव्यांश श्रीवास्तव (लखनऊ) ने मौलिक चतुर्वेदी (आगरा) को 11-7, 11-6, 11-9 से हराया।
क्वार्टर फाइनल:
मौलिक चतुर्वेदी (आगरा) ने सत्याम गिरि गुप्ता (कानपुर) को 11-9, 9-11, 11-5, 9-11, 11-9 से हराया।
यूथ बॉयज़ (अंडर 19)
सेमीफाइनल:
आद्वित गुप्ता (कानपुर) ने मौलिक चतुर्वेदी (आगरा) को 11-8, 6-11, 6-11, 11-6, 11-4 से हराया।
क्वार्टर फाइनल:
मौलिक चतुर्वेदी (आगरा) ने आशुतोष गुप्ता (कानपुर) को 12-10, 11-5, 11-5 से हराया।
यूथ गर्ल्स (अंडर 19):
फाइनल:
अवनि त्रिपाठी (गाज़ियाबाद) ने वान्या बंसल (आगरा) को 11-8, 11-9, 11-7 से हराया।
सेमीफाइनल:
वान्या बंसल (आगरा) ने सुहानी अग्रवाल (आगरा) को 11-7, 12-10, 11-7 से हराया।
जूनियर बॉयज़ (अंडर 17):
फाइनल:
गरव सिंगला (गौतम बुद्ध नगर) ने केशव खंडेलवाल (आगरा) को 7-11, 11-9, 13-11, 4-11, 11-7 से हराया।
सेमीफाइनल:
केशव खंडेलवाल (आगरा) ने अर्णव पंवार (गाज़ियाबाद) को 8-11, 11-6, 4-11, 11-8, 11-4 से हराया।
सब-जूनियर बॉयज़ (अंडर 15):
सेमीफाइनल:
लक्षय कुमार (लखनऊ) ने केशव खंडेलवाल (आगरा) को 6-11, 11-9, 12-10, 9-11, 11-3 से हराया।
सब-जूनियर गर्ल्स (अंडर 15)
क्वार्टर फाइनल:
स्वास्ति चंद्रा (लखनऊ) ने अंकिशा मिश्रा (आगरा) को 11-7, 11-7, 11-5 से हराया।
अंशिका गुप्ता (प्रयागराज) ने पहल गुप्ता (आगरा) को 11-8, 11-5, 11-7 से हराया।
कैडेट गर्ल्स (अंडर 13):
फाइनल:
पहल गुप्ता (आगरा) ने अंशिका गुप्ता (प्रयागराज) को 11-9, 10-12, 11-9, 8-11, 11-9 से हराया।
सेमीफाइनल:
पहल गुप्ता (आगरा) ने अंकिशा मिश्रा (आगरा) को 13-11, 12-10, 7-11, 11-3 से हराया।
हॉप्स गर्ल्स (अंडर 11):
फाइनल:
इनाया फ़ातिमा (आगरा) ने अंशिका गुप्ता (प्रयागराज) को 5-11, 12-10, 11-9, 11-8 से हराया।
सेमीफाइनल:
इनाया फ़ातिमा (आगरा) ने आद्या गोयल (लखनऊ) को 11-5, 11-9, 11-5 से हराया।
पुरुष युगल (फाइनल):
दिव्यांश श्रीवास्तव एवं आशुतोष कुमार (लखनऊ) ने मौलिक और श्री सारस्वत (आगरा) को 11-5, 11-9, 11-13, 11-4 से हराया। खिलाड़ियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए कोच के रूप में सौरभ पोद्दार, सुदर्शन प्रभाकर, गौरव रावत, ध्रुव गुप्ता आदि की अहम भूमिका रही। जिला टेबल टेनिस संघ की सचिव डॉ अलका शर्मा ने बताया कि आगरा के खिलाड़ियों का यूपी स्टेट टेबल टेनिस चैंपियनशिप मे बहुत ही शानदार प्रदर्शन रहा। खिलाड़ियों की इस शानदार उपलब्धि पर जिला टेबल टेनिस संघ के अध्यक्ष श्री प्रकाशेष कौशल, सचिव डॉ०अलका शर्मा ,सजल गुप्ता, जुनैद सलीम,राजकुमार कपूर , विजय सिंह,हिमांशु अग्रवाल, विशाल कनौजिया आदि ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
