किसान दिवस पर डीएम को बतायी आलू बीज की किल्लत

Politics उत्तर प्रदेश

आगरा, 16 अक्टूबर। किसान दिवस में आज आलू किसान विकास समिति के अध्यक्ष लक्ष्मीनरायन बघेल ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर कहा कि आगरा में आलू 70 से 80 हजार हैक्टेयर में बोया जाता है, लेकिन आलू बीज की किल्लत बनी रहती है ।  सरकार सी०पी०आर०आई० द्वारा बीज आलू एक प्रतिशत ही मुहैया करा पाता है। आलू बीज को तोलकर नहीं दिया जाता है, जब कि सरकारी रेट 3500 रू० प्रति कुंतल है, बीज का एक कट्टा का वजन करीब 50 किलो होता है, लेकिन आलू बीज के बैग में 35 से 40 किलो तक ही दिया जाता है। उन्होंने कहा कि इस पर लगाम लगायी जाए। जिससे कि आलू किसानों को पूरी मात्रा में आलू का बीज मिल सके। इसके साथ ही किसान नेता ने कहा कि सिंचाई के साधन निजी नलकूप है, लेकिन कभी-कभी बिजली न होने के कारण टयूबवैल खड़े रहते हैं। सिंचाई पर प्रभाव पड़ता है। बिजली विभाग रोस्टर के हिसाब से बिजली की सप्लाई नहीं कर रहा है। उन्होंने मांग की कि इन दिनों फसल की बुवाई चल रही है। इसलिये विद्य़ुत आपूर्ति सुचारू की जाए। उनके साथ उप्र किसान समिति के सचिव पुष्पेंद्र जैन, श्याम सिंह चाहर आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *