
नगर आयुक्त के आदेश पर पहुंची टीम, रिहायशी इलाके में सीमेंट गोदाम से हो रहा है वायु प्रदूषण
आगरा। नगर निगम प्रशासन ने वायु प्रदूषण फैलाने वाले गोदामों के खिलाफ सख्त रुख अपनाया है। नारायण महावीर नगर में स्थित डी.डी. ट्रेडर्स नामक सीमेंट और निर्माण सामग्री के गोदाम को निगम प्रशासन ने रिहायशी क्षेत्र से हटाने के निर्देश दिए हैं।
यह गोदाम लंबे समय से घनी आबादी वाले इलाके में संचालित हो रहा था, जिसके कारण सीमेंट की धूल और निर्माण सामग्री के कणों से आसपास के नागरिकों को सांस लेने में दिक्कतें आ रही थीं। स्थानीय निवासियों ने नगर निगम प्रशासन से इसकी आई जी आर एस के माध्यम से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की थी।
नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल के निर्देश पर शुक्रवार को नगर निगम की टीम मौके पर पहुंची और निरीक्षण किया। जांच में पाया गया कि गोदाम से सीमेंट धूल और डस्ट के कण आसपास के क्षेत्र में फैल रहे हैं, जिससे वायु प्रदूषण की स्थिति बन रही है। इस पर टीम ने संचालक को तुरंत गोदाम को रिहायशी इलाके से हटाने के निर्देश दिए। नगर आयुक्त ने कहा कि शहर में प्रदूषण फैलाने वाली गतिविधियों पर किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। ऐसे सभी गोदामों और इकाइयों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि औद्योगिक गतिविधियों को केवल अनुमन्य क्षेत्रों में ही संचालित किया जाए ताकि नागरिकों को प्रदूषण से राहत मिल सके।
