आगरा, 27 मई । नगर निगम ने ताजगंज जोन के वार्ड नंबर 45 नालों पर किये गये अतिक्रमण को हटाया। सुबह शुरु हुआ अभियान शाम तक चला। इस दौरान दर्जनों की संख्या में स्थाई व अस्थाई अतिक्रमण हटाये गये। हालांकि कुछ स्थानों पर दुकानदारों से हल्कीफुल्की नोकझोंक भी निगम कर्मियों के साथ हुई। इस दौरान पर्याप्त संख्या में पुलिस फोर्स भी रहा। नगरायुक्त अंकित खंडेलवाल के निर्देश पर अतिक्रमण प्रभारी डाक्टर अजय सिंह की ओर से इस क्षेत्र में नाले नालियों से अतिक्रमण हटाये जाने के लिए मुनादी करा दी गई थी। समय सीमा पूरी होने पर आज सोमवार को निगम का अतिक्रमण हटाओ दस्ता वार्ड 45 के कटरा फुलेल पहुंचा और खद्रदर भंडार से लेकर नंदा बाजार तक नाले नालियों पर किये गये अस्थाई व स्थाई निर्माणों को ध्वस्त करा दिया। अभियान के दौरान क्षेत्रीय पार्षद माता प्रसाद, एसएफआई योगेंद्र कुशवाह के अलावा बड़ी संख्या में प्रवर्तन दल के सदस्य उपस्थित रहे।