गधापाड़ा रेलवे गोदाम के पास अवैध ढाबा किया ध्वस्त

Press Release उत्तर प्रदेश

आगरा, 11 नवंबर। नगर निगम प्रवर्तन दल ने कार्रवाई करते हुए गधापाड़ा गोदाम के निकट अतिकमण कर बनाये गये अवैध ढाबे को सोमवार को ध्वस्त करा दिया। कार्रवाई के दौरान भारी संख्या में मौके पर लोग जमा थे।
नगरायुक्त अंकित खंडेलवाल को क्षेत्रीय निवासियों की ओर से शिकायत की गई थी कि गधापाड़ा गोदाम के पास खाली पड़ी सरकारी भूमि पर अवैध रुप से कब्जा करके संजय नाम के दबंग व्यक्ति ने ढाबा खोल लिया है। रोड किनारे ढाबे के संचालन से जहां इस स्थान पर जाम की स्थिति रहती है वहीं रात के समय असमाजिक तत्वों का जमावड़ा रहने से महिलाएं अपने को असुरक्षित महसूस करती हैं। नगर आयुक्त ने कार्रवाई के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया था। सोमवार दोपहर को जेडएसओ छत्ता विजय कुमार और प्रवर्तन प्रभारी कर्नल राहुल गुप्ता के नेतृत्व में प्रवर्तन दल मौके पर पहुंचा और अवैध ढाबे को ध्वस्त करा दिया। दोपहर बाद एमजीरोड पर अभियान चला कर भगवान टाकीज से दीवानी चौराहे तक कार्रवाई कर दर्जनों की संख्या में सड़क किनारे खड़ी ठेल धकेलों को हटाया गया।

—-सड़क से धान के बोरे हटाने की चेतावनी—

सिंकदरा चौराहे के निकट ट्रक के पलटने से उसमें भरे धान के बोरे सड़क पर बिखर गये थे। इससे आवागमन में दिक्कत हो रही थी। इसकी शिकायत किसी ने नगरायुक्त से की थी। कार्रवाई का निर्देश मिलने पर नगर निगम की टीम मौके पर पहुंची। ट्रक चालक को सड़क पर से धान के बोरे जल्द से जल्द हटाये जाने की चेतावनी दी। ट्रक चालक ने रात तक सभी बोरे मार्ग से हटाने का आश्वासन दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *