न्यू मिल्टन पब्लिक स्कूल में स्वतंत्रता दिवस पर हुए भव्य आयोजन

Press Release उत्तर प्रदेश

आगरा, 15 अगस्त। न्यू मिल्टन स्कूल अर्जुननगर में आज 79 वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस आयोजन के लिये विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं द्वारा खूब तैयारियां की गयी थीं। स्कूल के बच्चों द्वारा हिंदी और अंग्रेजी में कई सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये।

न्यू मिल्टन पब्लिक स्कूल के निदेशक के के सिंह ने आज सुबह झंडारोहण किया। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या  श्रीमती सुष्मिता सिंह,उपप्रधानाचार्या श्रीमती रश्मि और इंचार्ज शिप्रा चाहर समेत सभी शिक्षक और शिक्षिकाएं मौजूद थे। इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत हुई। समारोह के अध्यक्ष आरपी शर्मा  (रेलवे से सेवानिवृत्त) ने मां सरस्वती की पूजा अर्चना की। इसके पश्चात निदेशक के के सिंह, वरिष्ठ पत्रकार लाखन सिंह बघेल , प्रदीप शर्मा, रामेंद्र पचौरी आदि  ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित किये। तत्पश्चात सरस्वती वंदना के साथ सांस्कृतिक समारोह की शुरूआत हुई। बच्चों ने एक के बाद एक हिंदी, अंग्रेजी भाषा में नाटक और नृत्य, गायन केसाथ ही भाषण प्रस्तुत किये। जिन्हें वहां उपस्थित अतिथियों तथा छात्रों ने खूब सराहा। इन स्कूली बच्चों को पवन सोनी, शालिनी कुलश्रेष्ठ और ललित सर आदि शिक्षकों द्वारा खूब तैयारी करायी गयी थी। इस माह की सर्वश्रेष्ठ शिक्षिका का पुरस्कार श्रीमती शालिनी कुलश्रेष्ठ को दिया गया।

स्वतंत्रता दिवस समारोह  के बाद जन्माष्टमी पर आधारित सांस्कृतिक आयोजनों की भी धूम रही। बच्चों ने राधा-कृष्ण का नृत्य प्रस्तुत किया। रासलीला भी प्रस्तुत की।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *