आगरा। जिला ताइक्वान्डो संघ,आगरा के अध्यक्ष डाएमसी शर्मा की सूचनानुसार किड्स वनस्थली पब्लिक स्कूल, कालिन्दी विहार,आगरा के प्रांगण में जिला ताइक्वान्डो संघ द्वारा 32वीं सब-जूनियर,कैडेट,जूनियर व सीनियर – बालक एवं बालिका – फाइट एवं पूमसे आगरा जिला ताइक्वान्डो प्रतियोगिता का आयोजन 28 व 29 अगस्त को किया जाएगा। सचिव पंकज शर्मा के अनुसार जिला ताइक्वान्डो संघ,आगरा सम्पूर्ण भारत का ऐसा जिला संघ होगा जो पूर्णतः पारदर्शी तरीके से व शुचिता के साथ लैटेस्ट इलैक्ट्रोनिक तकनीक की सहायता से पहली बार पीएसएस, ईएसएस व एलईडी स्क्रीन की सहायता से सभी को लाइव स्कोर दिखाकर आयोजित कराएगा। जिला ताइक्वान्डो प्रतियोगिता का आयोजन 2 एरीना की सहायता से किया जाएगा। उपरोक्त प्रतियोगिता में आगरा जिले के विभिन्न स्कूलों एवं क्लबों के 200 से अधिक खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगें।स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ियों को संघ की ओर से एक-एक ताइक्वान्डो बैग प्रदान किया जाएगा।उपरोक्त प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ी आगामी सितम्बर माह में बरेली में आयोजित होने वाली उत्तर प्रदेश ताइक्वान्डो प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे।