लखनऊ। उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने रविवार को समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि सपा नेतृत्व पूरी तरह गुमराह है और आगामी चुनावों में जनता उन्हें किनारे कर देगी। पाठक ने दावा किया कि देश पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने के लिए तैयार है, जबकि समाजवादी पार्टी नकारात्मक राजनीति में उलझी हुई है।
गौरतलब है कि हाल ही में अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विकसित भारत 2047 पहल पर सवाल खड़े किए थे। उन्होंने भाजपा के दीर्घकालिक विज़न पर तंज कसते हुए कहा था कि पार्टी 2047 की योजनाओं की बात करती है, जबकि यह भी निश्चित नहीं कि तब तक कौन जीवित रहेगा। बंगाल और यूपी में भाजपा की संभावित हार का दावा करते हुए उन्होंने भाजपा के विज़न को खोखला बताया था।
अखिलेश के इस बयान पर भाजपा नेताओं की तीखी प्रतिक्रिया सामने आई है। यूपी सरकार के मंत्री दानिश आज़ाद अंसारी ने आरोप लगाया कि समाजवादी पार्टी हमेशा नकारात्मक एजेंडा के साथ राजनीति करती है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी देश को खुशहाली, रोजगार और तरक्की की दिशा में ले जाने के लिए लगातार काम कर रहे हैं, लेकिन सपा नेतृत्व प्रधानमंत्री पर व्यक्तिगत टिप्पणी करने से भी नहीं झिझकता।
अंसारी ने कहा कि पीएम मोदी समाज के हर वर्ग की भलाई के लिए काम कर रहे हैं, और यही विकासवादी सोच समाजवादी पार्टी के नेताओं को असहज कर रही है।
