
राजेश्वर मंदिर मेला कमेटी के साथ जिला प्रशासन व नगर निगम अधिकारियों की संयुक्त बैठक
मंदिर कमेटी की ओर से बैठक के दौरान अधिकारियों को दिया आश्वासन
आगरा, 13 जुलाई। सावन के पहले सोमवार को लगने वाले राजेश्वर मंदिर मेले को लेकर जिला प्रशासन और नगर निगम की ओर से एक बैठक का आयेाजन संयुक्त रुप से राजेश्वर मंदिर परिसर में किया गया। इस दौरान गनर निगम की ओर से मेला कमेटी से अपील की गयी कि मेले को जीरो वेस्ट और प्लास्टिक फ्री थीम पर आयोजित किया जाए जिस पर मेला कमेटी की ओर से सहमति जताई गयी। कमेटी के पदाधिकारियों ने आश्वासन दिया कि वे इस बार मेला परिसर में लगने वाली दुकानों पर प्लास्टिक आदि का प्रयोग नहीं होने देंगे। इसके लिए मेला कमेटी लगातार एनाउंसमेंट कर दुकानदारों को प्लास्टिक की थैली और गिलास आदि का प्रयोग न करने की अपील करती रहेगी। सभी दुकानदार अपनी दुकान के समक्ष गीला व सूखा कचरे के लिए डस्टविन रखें इसको भी सुनिश्चित कराने का आश्वासन मेला की ओर से दिया गया। मेले के दौरान प्लास्टिक का प्रयोग रोकने के लिए मेला कमेटी जगह जगह बैनर भी लगायेगी।
बैठक के दौरान अपर नगर आयुक्त सुरेंद्र प्रसाद यादव ने नगर निगम और जलकल के अधिकारियों से कहा कि मेला परिसर के आसपास यदि कहीं सीवर लाइन चोक हो तो उसे तीन दिन पूर्व ही सही करा दिया जाए। मेला परिसर में स्ट्रीट लाइट के 56 पोल हैं इन पर लाइट जलती रहे सुनिश्चित कर लिया जाए। सभी स्ट्रीट लाइट पोल पर छह फीट की उंचाई तक प्लास्टिक लपेट दी जाए जिससे बरसात आदि के समय करंट आने पर किसी प्रकार के हादसे की आशंका न रहे। मंदिर मार्ग से अतिक्रमण को हटाने के लिए अभियान चलाया जाए। मंदिर मार्ग पर अगर कहीं गड्ढे आदि हैं तो उन्हें भरवा दिया जाए। इस दौरान एडीएम सिटी अनूप कुमार ने मेले के दौरान निर्बाध विद्युत आपूर्ति के निर्देश टोरंट पावर के अधिकारियों को देते हुए कहा कि मेले से पूर्व ही बिजली की लाइनों को दुरुस्त कर लिया जाए। उन्होंने मनोरंजन विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वह सड़क किनारे लटकने वाली केवल आदि को अभी से ऊपर कर दें। उन्होंने बताया कि मेले के दौरान मजिस्ट्रेटो की भी नियुक्ति की जाएगी। मंदिर के सामने स्थित डिवाइडर की रंगाई कराने का मेला कमेटी की ओर से अनुरोध किया गया। जिस पर नगर निगम के अधिकारियों सहमति जताई। बैठक के उपरांत अपर नगर आयुक्त सुरेंद्र प्रसाद यादव ने निगम के सभी अधिकारियों को व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के दिशा निर्देश जारी कर दिये हैं।
इस अवसर पर नगर निगम जेडएसओ राजीव बालियान, बवाग कंपनी के प्राजेक्ट मैनेजर अनुज त्रिपाठी,एसएफआई योगेन्द्र कुशवाह, एसएफआई मलखान सिंह,एसएफआई राघवेंद्र, जेई नगर निगम पवन, एई दीपांकर के अलावा मेला कमेटी के अध्यक्ष राजेश उपाध्याय, मंदिर के पुजारी रूपेश उपाध्याय, संयोजक पप्पू ठाकुर , शहीद नगर वार्ड के पार्षद दीपक वर्मा पार्षद हिमाचल कालोनी के अलावा टोरंट पावर के अधिकारी भी उपस्थित थे।
