
आगरा, 16 दिसंबर। मंडल रेल प्रबंधक तेज प्रकाश अग्रवाल के मार्गदर्शन में आगरा मंडल द्वारा एत्मादपुर-टूंडला व एत्मादपुर-मितावली रेलखंड में ऑटोमैटिक सिग्नलिंग की कमीशनिंग का कार्य संपन्न कर एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। यह कमीशनिंग एत्मादपुर-टूंडला साउथ लाइन पर 4.03 किमी और एत्मादपुर-मितावली पर 5.78 किमी क्षेत्र को कवर करती है। एत्मादपुर-टूंडला व एत्मादपुर-मितावली रेलखंड में स्वचालित ब्लॉक सेक्शन की कमीशनिंग रेलवे अवसंरचना के आधुनिकीकरण की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम है|एब्सोल्यूट ब्लॉक सिग्नलिंग में एक ब्लॉक में एक ही ट्रेन चलती थी, लेकिन नए आटोमैटिक सिग्नलिंग सिस्टम के लगने से एक ही ब्लॉक में कई सारी ट्रेनें चलाई जा सकेंगी| इसके साथ ही रेलवे ट्रैक की क्षमता में कई गुना वृद्धि होगी|
दो तरह के सिग्नलिंग सिस्टम,जिसमे पहला एब्सोल्यूट ब्लॉक सिस्टम और दूसरा ऑटोमेटिक सिग्नलिंग सिस्टम है| भारतीय रेलवे धीरे-धीरे ऑटोमैटिक सिग्नलिंग सिस्टम में शिफ्ट हो रहा है| यह महत्चपूर्ण कार्य वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक श्री हर्ष केश मौर्या ,वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवं टेलिकॉम इंजिनीयर (समन्वय) श्री योगेश मित्तल सहित परिचालन एवं सिग्नल एवं टेलिकॉम विभाग के कर्मचारियों व पर्यवेक्षकों के अहम् योगदान से संपन्न हुआ I यह उपलब्धि मंडल के आगरा-टूंडला खंड की संचालन क्षमता, संरक्षा, सुरक्षा और उन्नत संचार प्रणाली को मजबूत करने की प्रतिबद्धता का प्रमाण है।
