आगरा मंडल के एत्मादपुर-टूंडला व एत्मादपुर-मितावली रेलखंड में ऑटोमैटिक सिग्नलिंग की कमीशनिंग का कार्य संपन्न हुआ

Press Release उत्तर प्रदेश

आगरा, 16 दिसंबर। मंडल रेल प्रबंधक  तेज प्रकाश अग्रवाल के मार्गदर्शन में आगरा मंडल द्वारा एत्मादपुर-टूंडला व एत्मादपुर-मितावली रेलखंड में ऑटोमैटिक सिग्नलिंग की कमीशनिंग का कार्य संपन्न कर एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। यह कमीशनिंग एत्मादपुर-टूंडला साउथ लाइन पर 4.03 किमी और एत्मादपुर-मितावली पर 5.78 किमी क्षेत्र को कवर करती है। एत्मादपुर-टूंडला व एत्मादपुर-मितावली  रेलखंड में स्वचालित ब्लॉक सेक्शन की कमीशनिंग रेलवे अवसंरचना के आधुनिकीकरण की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम है|एब्सोल्यूट ब्लॉक सिग्नलिंग में एक ब्लॉक में एक ही ट्रेन चलती थी, लेकिन नए आटोमैटिक सिग्‍नलिंग सिस्‍टम के लगने से एक ही ब्लॉक में कई सारी ट्रेनें चलाई जा सकेंगी|  इसके साथ ही रेलवे ट्रैक की क्षमता में कई गुना वृद्धि होगी|

दो तरह के सिग्‍नलिंग सिस्टम,जिसमे पहला एब्सोल्यूट ब्लॉक सिस्टम और दूसरा ऑटोमेटिक सिग्‍नलिंग सिस्टम है| भारतीय रेलवे धीरे-धीरे ऑटोमैटिक सिग्‍नलिंग सिस्टम में शिफ्ट हो रहा है| यह महत्चपूर्ण कार्य वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक श्री हर्ष केश मौर्या ,वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवं टेलिकॉम इंजिनीयर (समन्वय) श्री योगेश मित्तल सहित परिचालन एवं सिग्नल एवं टेलिकॉम विभाग के कर्मचारियों व पर्यवेक्षकों के अहम् योगदान से संपन्न हुआ I यह उपलब्धि मंडल के आगरा-टूंडला खंड की संचालन क्षमता, संरक्षा, सुरक्षा और उन्नत संचार प्रणाली को मजबूत करने की प्रतिबद्धता का प्रमाण है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *