संजय प्लेस में पार्किंग स्थलों से अतिक्रमण हटाने को चलेगा अभियान

Press Release उत्तर प्रदेश

आगरा, 25 जनवरी। नगर निगम जल्द ही अभियान चलाकर संजय प्लेस स्थित पार्किंग से अवैध कब्जों को हटवाएगा। इसकी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं। यहां स्थित पार्किंग पर अवैध रुप से कब्जा कर लिये जाने से इस व्यावसायिक केंद्र में सामान आदि लेने के लिए आने वाले लोगों को वाहन पार्क करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
संजय प्लेस में जगह न मिल पाने के कारण यहां आने वाले लोग अपने वाहनों को सड़कों पर ही छोड़ देते हैं। वाहनों के सड़कों पर आड़ा तिरछा खड़ा करने के कारण यहां पर दिनभर जाम के हालात रहते हैं। नगर निगम संजय प्लेस मंे तीन दर्जन पार्किंग स्थल बनाये हुए हैं। प्राइवेट ठेकेदार को पार्किंग का ठेका भी नगर निगम ने 33 लाख रुपये में 14 माह के लिए दिया हुआ है। लेकिन ठेकेदार केवल दस स्थानों पर वाहनों की पार्किंग करा पा रहा है। शेष स्थानों पर दुकानदारों ने या तो अपना सामान रखकर पार्किंग को घेर रखा है या फिर ठेल धकेल वालों ने उस पर कब्जा कर लिया है। इससे यहां पर पार्किंग की व्यवस्था ठीक से नहीं चल पा रही है। नेषनल चेेंबर आफ इंडस्ट्री ऑफ कामर्स की ओर से भी पार्किंग के चयनित स्थलों से अतिक्रमण हटवाये जाने की मांग की गयी है। इस संबंध में जानकारी देते हुए अतिक्रमण प्रभारी एवं पशु कल्याण अधिकारी डा0 अजय सिंह ने बताया कि जल्द ही संजय प्लेस में अभियान चला कर पार्किंग स्थलांे से अवैध कब्जों को हटवाया जाएगा।
—-कराई गयी मुनादी—
नगर निगम प्रवर्तन दल की ओर से इस समस्या के समाधान को लेकर आज जोनल अधिकारी अवधेश के नेतृत्व में पार्किंग स्थलों से अतिक्रमण हटाये जाने के लिए मुनादी कराई गयी। अतिक्रमणरियों को चेतावनी दी गई है कि यदि उन्होंने पार्किंग स्थलों से अपना सामान या कब्जा न हटाया तो उसे ध्वस्त कर जब्त कर लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *