Agra News: एसएन मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस 2025 बैच की व्हाइट कोट सेरेमनी सम्पन्न, चिकित्सा सेवा के मूल्यों की दिलाई शपथ

Press Release

आगरा। सरोजिनी नायडू मेडिकल कॉलेज (एसएनएमसी), आगरा में नवप्रवेशित एमबीबीएस 2025 बैच के विद्यार्थियों के लिए व्हाइट कोट सेरेमनी भव्यता, गरिमा और उत्साह के साथ आयोजित की गई। यह समारोह विद्यार्थियों के चिकित्सा जगत में औपचारिक प्रवेश का प्रतीक होने के साथ उन्हें चिकित्सा नैतिकता, मानवता और सेवा भाव के प्रति प्रतिबद्ध करने वाला रहा।

कार्यक्रम का शुभारंभ पारंपरिक दीप प्रज्ज्वलन और सरस्वती वंदना के साथ हुआ। प्रधानाचार्य एवं डीन डॉ. प्रशांत गुप्ता ने नवागंतुक विद्यार्थियों का स्वागत करते हुए कहा कि चिकित्सा केवल एक पेशा नहीं, बल्कि समाज के प्रति एक बड़ी जिम्मेदारी है, जिसमें नैतिकता और मानवीय संवेदनाएं सर्वोपरि हैं। इसके पश्चात विद्यार्थियों को चरक शपथ दिलाई गई, जिसमें करुणा, निष्ठा, सेवा भावना और आजीवन सीखते रहने का संकल्प शामिल रहा। शपथ के बाद सभी छात्रों ने अपना पहला व्हाइट कोट धारण किया, जो उनके चिकित्सकीय जीवन की सम्मानित और भावनात्मक शुरुआत का प्रतीक बना।

विशेषज्ञों ने दिए प्रेरक संदेश

समारोह में विभिन्न विभागाध्यक्षों और वरिष्ठ चिकित्सकों ने भविष्य के डॉक्टरों को मार्गदर्शन प्रदान किया। उप-प्रधानाचार्य डॉ. टी.पी. सिंह ने अनुशासन और निरंतर अभ्यास पर बल दिया। एनाटॉमी विभाग की डॉ. अंजलि गुप्ता ने मजबूत बेसिक साइंस ज्ञान को सफल चिकित्सक की नींव बताया। फिज़ियोलॉजी विभाग की डॉ. दिव्या श्रीवास्तव ने वैज्ञानिक सोच के साथ सहानुभूति को एक आदर्श डॉक्टर के दो प्रमुख स्तंभ बताया।

बायोकैमिस्ट्री विभाग की डॉ. कामना सिंह ने प्रयोगशाला कार्य में शुद्धता और नैतिकता की आवश्यकता रेखांकित की। पीएसएम विभाग की डॉ. रेनू अग्रवाल ने निवारक स्वास्थ्य और सामुदायिक सेवा को चिकित्सा का वास्तविक उद्देश्य बताया। माइक्रोबायोलॉजी विभाग के डॉ. अंकुर गोयल ने परीक्षा अनुशासन और अकादमिक ईमानदारी पर जोर दिया। सर्जरी विभाग के डॉ. राजेश गुप्ता ने आत्मविश्वास, कौशल और धैर्य को चिकित्सकीय सफलता की कुंजी बताया, जबकि स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग की डॉ. शिखा सिंह ने संवेदनशीलता, मातृत्व सेवा और महिला स्वास्थ्य के महत्व पर प्रकाश डाला।

मेंटॉरशिप और छात्र सहयोग की जानकारी

डॉ. ऋचा श्रीवास्तव ने कॉलेज के मेंटॉरशिप प्रोग्राम की जानकारी दी, जिसके तहत छात्रों को शैक्षणिक और भावनात्मक सहयोग प्रदान किया जाएगा। डॉ. रुचिका गर्ग और डॉ. के.एस. दिनकर ने हॉस्टल नियम, अनुशासन और सुरक्षित कैम्पस वातावरण से संबंधित जानकारी साझा की। इस अवसर पर एमबीबीएस 2024 बैच के छात्रों द्वारा प्रस्तुत एसएनएमसी गीत ने कार्यक्रम में जोश और गर्व का संचार किया।

धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का समापन

कार्यक्रम का समापन यूजी अकादमिक इंचार्ज डॉ. दिव्या श्रीवास्तव द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। पूरे समारोह का सफल संचालन डॉ. सुदिप्ति यादव (सहायक प्रोफेसर, फिज़ियोलॉजी) ने किया। यह व्हाइट कोट सेरेमनी नवप्रवेशित छात्रों के लिए केवल एक औपचारिक आयोजन नहीं, बल्कि चिकित्सा सेवा को समर्पित एक जिम्मेदार और संवेदनशील चिकित्सक बनने की प्रेरणादायक शुरुआत साबित हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *