बाराबंकी में छात्रों पर लाठीचार्ज से मचा बवाल, अखिलेश यादव ने वीडियो साझा कर उठाए सवाल

Politics

बाराबंकी। यूपी के बाराबंकी जिले में श्री रामस्वरूप मेमोरियल यूनिवर्सिटी में बिना मान्यता पढ़ाई कराने का विरोध कर रहे छात्राओं पर पुलिस ने बेरहमी से लाठियां भांजी हैं। अब यह मामला तूल पकड़ता जा रहा है। यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पुलिस द्वारा छात्रों को पीटने का वीडियो एक्स पर पोस्ट किया है। उन्होंने लिखा कि यह लाठी चार्ज सरकार की नाकामी और हताशा का प्रतीक है।

यूपी के बाराबंकी जिले में श्री रामस्वरूप मेमोरियल यूनिवर्सिटी के एलएलबी छात्रों पर पुलिस लाठी चार्ज की घटना का सीएम योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया है। पुलिस की इस कार्रवाई पर उन्होंने सख्त नाराजगी जताई है। इसके साथ ही सीओ सिटी हर्षित चौहान को हटाने निर्देश दिए हैं। लाठी चार्ज की घटना की जांच आईजी रेंज अयोध्या प्रवीण कुमार को सौंपी गई है।

इसके अलावा शहर कोतवाल आरके राणा और चौकी इंचार्ज को लाइन हाजिर किया गया है। सीओ को एसपी ऑफिस में संबद्ध किया गया है। लाठी चार्ज में घायल अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं को जिला अस्पताल में इलाज कराने के बाद वापस घर भेज दिया गया। इसके साथ ही मंडलायुक्त अयोध्या राजेश कुमार को रामस्वरूप यूनिवर्सिटी की डिग्री की वैधता की जांच के आदेश दिए गए हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज शाम तक रिपोर्ट मांगी है।

डीएम आवास के सामने किया प्रदर्शन

उधर, पुलिस द्वारा शांतिपूर्ण तरह से प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर बल प्रयोग किए जाने के विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने सोमवार रात करीब साढ़े 10 बजे डीएम आवास के सामने विरोध प्रदर्शन किया। नाराज कार्यकर्ताओं ने पुलिस के खिलाफ जमकर नारे बाजे करते हुए लाठीचार्ज करने वालों पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई की मांग भी की।

छात्रों का आरोप है कि बार काउंसिल ऑफ इंडिया (BCI) से मान्यता न होने के बाद भी यहां एलएलबी, बीबीए एलएलबी व बीए एलएलबी में अवैध तरीके से प्रवेश लेकर कक्षाओं का संचालन हो रहा है। बीते कई दिनों से इस मामले पर यहां के छात्र आंदोलित हैं। सोमवार सुबह छात्र यूनिवर्सिटी परिसर पहुंचकर प्रदर्शन कर रहे थे। इसी दौरान लखनऊ व समीप के जिले के कुछ एबीवीपी कार्यकर्ता भी समर्थन में पहुंच गए।

साभार सहित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *